Gujarat PGCET 2025 Merit List: गुजरात पीजीसीईटी मेरिट लिस्ट acpc.gujarat.gov.in पर जारी, काउंसलिंग डेट्स जानें

Saurabh Pandey | July 15, 2025 | 04:17 PM IST | 2 mins read

गुजरात पीजीसीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। गुजरात पीजीसीईटी राउंड 1 चॉइस फिलिंग 16 जुलाई से शुरू होगी।

गुजरात पीजीसीईटी परीक्षा 5 और 6 जुलाई को आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
गुजरात पीजीसीईटी परीक्षा 5 और 6 जुलाई को आयोजित की गई थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समिति (ACPC) गुजरात ने पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PGCET) की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट acpc.gujarat.gov.in के माध्यम से गुजरात पीजीसीईटी 2025 मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और कैप्चा कोड का उपयोग करके गुजरात पीजीसीईटी 2025 अंतरिम मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं। गुजरात पीजीसीईटी मेरिट सूची उम्मीदवारों द्वारा पीजीसीईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों और ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। गुजरात पीजीसीईटी परीक्षा 5 और 6 जुलाई को आयोजित की गई थी।

Gujarat PGCET 2025: स्कोरकार्ड विवरण

गुजरात पीजीसीईटी मेरिट सूची में उम्मीदवारों को उनकी यूजर आईडी, नाम, पावती, रैंक, पीजीसीईटी स्कोर, गेट 2025 स्कोर, श्रेणी और अन्य विवरण मिलेंगे। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट सूची में है, वे गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग 2025 में भाग लेने के पात्र हैं।

Gujarat PGCET 2025 Counselling: काउंसलिंग डेट्स

प्राधिकरण 16 से 17 जुलाई, 2025 तक गुजरात पीजीसीईटी के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया आयोजित करेगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। गुजरात पीजीसीईटी काउंसलिंग के दौरान, छात्रों को अपनी पसंद का कोर्स और संस्थान बताना होगा। परीक्षा में उनके प्रदर्शन और उनके चयन के आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी।

सीट आवंटित होने के बाद छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए संस्थान को रिपोर्ट करना होगा। प्रवेश के लिए रिपोर्ट करने वाले छात्रों को अपने मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। ट्यूशन फीस के भुगतान के बाद छात्रों के प्रवेश की पुष्टि की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में कई राउंड शामिल होंगे।

Also read BTEUP June Result 2025: बीटीई यूपी जून रिजल्ट result.bteexam.com पर जारी, टॉपर्स जानें

पीजीसीईटी स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप कॉलेज

  • ए.डी. पटेल प्रौद्योगिकी संस्थान, आणंद
  • केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान अहमदाबाद
  • दर्शन इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, राजकोट
  • सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, भुज
  • गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अहमदाबाद
  • वीरायतन इंजीनियरिंग संस्थान, हरिपुर
  • एचजेडी तकनीकी शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, कच्छ
  • श्री सत्संगी साकेतधाम राम आश्रम संस्थान समूह, मेहसाणा
  • लोक जागृति केंद्र विश्वविद्यालय, अहमदाबाद
  • सीतारामभाई नारायणजी पटेल प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान केंद्र, सूरत

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications