BTEUP June Result 2025: बीटीईयूपी जून रिजल्ट result.bteexam.com पर जारी, टॉपर्स जानें

Saurabh Pandey | July 15, 2025 | 01:14 PM IST | 2 mins read

बीटीईयूपी परीक्षा में कुल 2,41,856 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सेमेस्टर सिस्टम के 126279, वार्षिक सिस्टम के 115576 एवं विशेष बैक पेपर के 20371 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

बीटीईयूपी परीक्षा का डिजिटल मूल्यांकन प्रदेश के 152 राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हुआ। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीटीईयूपी परीक्षा का डिजिटल मूल्यांकन प्रदेश के 152 राजकीय और अनुदानित पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हुआ। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने बीटीईयूपी जून 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा, डिप्लोमा इन टूल एंड मोल्ड मेकिंग, फार्मेसी, स्पेशल बैक पेपर और फार्मेसी स्पेशल बैक पेपर का परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बीटीईयूपी की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

बीटीईयूपी परीक्षा मई-जून 2025 में आयोजित की गई थी। परीक्षा अलग-अलग दिनों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी।

बीटीईयूपी परीक्षा में कुल 2,41,856 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सेमेस्टर सिस्टम के 126279, वार्षिक सिस्टम के 115576 एवं विशेष बैक पेपर के 20371 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

BTEUP June Result 2025: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • बीटीई यूपी की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर रिजल्ट पेज लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को बीटीईयूपी जून रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • BTEUP June Result 2025 देखें और पेज डाउनलोड करें।
  • अब रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

BTEUP June Result 2025: इंजीनियरिंग स्ट्रीम टॉपर

बीटीईयूपी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62. 46 रहा, जबकि वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 52.63 रहा है।

इंजीनियरिंग स्ट्रीम में राजकीय पॉलिटेक्निक जौनपुर के छात्र आदेश उपाध्याय ने 87.65% अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक मऊ के छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने 86.91% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

Also read UPSSSC PET 2025 Exam Date: यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा तिथि upsssc.gov.in पर घोषित, 6 और 7 सितंबर को एग्जाम

BTEUP June Result 2025: फार्मेसी स्ट्रीम टॉपर

फार्मेसी स्ट्रीम में राधा रमण मिश्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी, प्रयागराज के छात्र कुशाग्र श्रीवास्तव ने 83.83% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया।

BTEUP June Result 2025: 220 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम रोका

परिषद ने परीक्षा में अनुचित साधन के प्रयोग में आरोपित कुल 220 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम रोका है। वहीं परीक्षा में कुल 2533 उत्तर पुस्तिकाओं में मोबाइल नंबर अंकित करने वाले छात्र-छात्राओं के संबंधित विषय में शून्य अंक प्रदान करने का निर्णय परीक्षा समिति ने लिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications