Abhay Pratap Singh | October 17, 2024 | 03:53 PM IST | 2 mins read
गुजरात सहायक मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है।
नई दिल्ली: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने असिस्टेंट इंस्पेक्टर (मोटर व्हीकल) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in/dashboard पर जाकर अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम में गुजरात असिस्टेंट इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू की गई है। इस भर्ती के लिए प्रोबेशन पीरियड 5 वर्ष होगा। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि पर की जाएगी। रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन से पहले कैंडिडेट को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:
इस भर्ती अभियान के तहत सहायक मोटर वाहन निरीक्षक, वर्ग-3, बंदरगाह एवं परिवहन विभाग वर्ग-3 में कुल 153 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिनमें से सामान्य के 42, एससी के 15, एसटी के 22, एसईबीसी के 39 और ईडब्ल्यूएस के 35 पद भरे जाएंगे। गुजरात सहायक इंस्पेक्टर भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को 5 साल के लिए फिक्स पे 49,600 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि 5 साल के बाद 7वें वेतनमान के अनुसार 39,900- 1,26,600 रुपये सैलरी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से गुजरात असिस्टेंट इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं: