ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (GPAT 2024) का आयोजन एमफार्मा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है।
Abhay Pratap Singh | May 14, 2024 | 09:04 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा आज यानी 14 मई को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (जीपीएटी 2024) के लिए आवेदन सुधार विंडो बंद कर दी जाएगी। GPAT 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर जीपैट आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं।
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 का आयोजन 8 जून को किया जाएगा। एमफार्मा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनबीईएमएस द्वारा जीपैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नोटिस के अनुसार, ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए निर्धारित योग्यता परीक्षा मानदंड और पाठ्यक्रम में एनबीई बोर्ड ने बदलाव किया है।
जीपीएटी आवेदन फॉर्म 2024 में उम्मीदवारों को नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और परीक्षा शहर में बदलाव की अनुमति नहीं दी गई है। जीपैट आवेदन फॉर्म भरने व शुल्क का भुगतान वाले उम्मीदवार दस्तावेज सहित अन्य फील्ड में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
Also readGPAT 2024 Form Correction: जीपैट आवेदन करेक्शन आज से natboard.edu.in पर शुरू, 14 मई तक मौका
जीपैट आवेदन फॉर्म 2024 में अपलोड फोटो में सुधार करने के लिए जीपैट फाइनल एवं सिलेक्टिव एडिट विंडो 28 मई से 30 मई तक खुली रहेगी। वहीं, प्री-फाइनल और सिलेक्टिव एडिट का ऑप्शन कैंडिडेट को 21 मई से 23 मई तक दिया जाएगा। आवेदकों के लिए GPAT 2024 एडमिट कार्ड 3 जून को जारी किया जाएगा।
हाल ही में, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने GPAT के आयोजन को लेकर NBEMS के साथ समझौता किया है। इससे पहले वर्ष 2019 से 2023 तक एनटीए द्वारा जीपैट एग्जाम का आयोजन किया जाता था। एनबीईएमएस द्वारा जारी सूचना बुलेटिन में निम्नलिखित विवरणों में बदलाव किया गया है: