Gorakhpur School Closed: बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जुलाई तक बंद, डीएम का आदेश

Santosh Kumar | July 3, 2024 | 07:56 PM IST | 1 min read

लगातार हो रही बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

डीएम का कहना है कि इनमें सभी निजी व सरकारी शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
डीएम का कहना है कि इनमें सभी निजी व सरकारी शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते डीएम कृष्णा करुणेश ने आज यानी 3 जुलाई से 6 जुलाई तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। भारी बारिश को देखते हुए डीएम ने यह फैसला लिया है। जिला प्रशासन और आपदा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन दिनों तक गोरखपुर में आंधी और भारी बारिश की संभावना है।

डीएम कृष्णा करुणेश ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी छात्र-छात्राओं से साझा की है। डीएम द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की जा रही बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद में विगत 2 दिनों में 54 मिमी. तथा 74 मिमी. कुल 128 मिमी. वर्षा रिकार्ड की गई है।

इसके दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30(2) में प्रदत्त शक्तियों एवं कार्यों के आधार पर कमजोर वर्ग/छात्रों के लाभ हेतु कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी/परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालय 6 जुलाई, 2024 तक बंद रहेंगे।

Also readशिक्षा मंत्रालय की घोषणा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों और छात्रावासों को मिलेंगी तकनीकी सुविधाएं

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए बिजली गिरने और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। डीएम का कहना है कि इनमें सभी निजी व सरकारी स्कूलों के साथ ही सभी परिषदीय व परिषदीय स्कूल भी शामिल हैं।

मौसम के अनुसार विद्यालयों में अवकाश के संबंध में आगे भी आदेश जारी किए जाएंगे। यदि कोई विद्यालय डीएम के निर्देशानुसार उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications