Goa SSC 10th Result 2024: गोवा बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं रिजल्ट कल शाम 5.30 बजे होगा जारी, ये है डायरेक्ट लिंक

गोवा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को परिणाम विंडो में सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

गोवा बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं की मार्कशीट 17 मई से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
गोवा बोर्ड एसएससी कक्षा 10वीं की मार्कशीट 17 मई से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 14, 2024 | 04:38 PM IST

नई दिल्ली: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2024 कल यानी 15 मई को जारी करने की घोषणा की है। गोवा बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2024 बुधवार शाम 5:30 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के साथ रिजल्ट का लिंक भी साझा किया है। 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

गोवा बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को परिणाम विंडो में सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा 2024 में कुल 19,557 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 9,743 लड़के और 9,814 लड़कियां शामिल थीं। परीक्षा में 247 रिपीटर्स और 385 प्राइवेट छात्रों ने भाग लिया था।

गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा राज्य भर के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। आधिकारिक सूचना के अनुसार, गोवा बोर्ड एसएससी परिणाम results.gbshsegoa.net या gbshse.in पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार डिजीलॉकर पोर्टल पर गोवा एसएससी 10वीं रिजल्ट 2024 भी देख सकेंगे।

Also readGoa HSSC 12th Result 2024: गोवा बोर्ड एचएसएससी कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी, results.gbshsegoa.net से करें डाउनलोड

Goa SSC 10th Result 2024: 17 मई को मिलेगी मार्कशीट

जारी अधिसूचना में बोर्ड ने कहा कि गोवा कक्षा 10 के लिए समेकित परिणाम शीट 17 मई को दोपहर 2 बजे से स्कूल लॉगिन पोर्टल service1.gbshse.in से डाउनलोड की जा सकेगी। बता दें कि गोवा बोर्ड ने एसएससी थ्योरी परीक्षा 1 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक आयोजित की थी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा 1 मार्च से 15 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।

गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट मार्कशीट में छात्रों का नाम, रोल नंबर, प्राप्त अंक और परिणाम की योग्यता स्थिति जैसे विवरण होंगे। पिछले साल अप्रैल 2023 (सेमेस्टर पैटर्न) का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.64% था और अप्रैल 2020 (वार्षिक पैटर्न) का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.69% था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications