Goa Board Class 12 Exam 2025: जेईई मेन के चलते गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा तिथि में बदलाव, जानें शेड्यूल

Santosh Kumar | October 5, 2024 | 12:29 PM IST | 1 min read

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। जीबीएसएचएसई ने टेंटेटिव डेट शीट भी जारी कर दी है।

इस साल रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसमें 85 फीसदी छात्र पास हुए थे। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)
इस साल रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसमें 85 फीसदी छात्र पास हुए थे। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) ने कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 की तारीखों में बदलाव किया है। इस संबंध में गोवा बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि बोर्ड ने जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में जेईई मेन 2025 परीक्षा के कारण कक्षा 12वीं की परीक्षा तिथि में फेरबदल किया है। गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा अब 10 फरवरी से शुरू होगी।

इससे पहले गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा मूल रूप से 1 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली थी। बोर्ड ने कई उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, चिंतित अभिभावकों और स्थानीय प्रतिनिधियों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए कम समय मिलने पर चिंता जताई थी। बोर्ड ने इन चिंताओं पर ध्यान दिया है क्योंकि जेईई 2025 जनवरी के अंत तक समाप्त होने की उम्मीद है, जिससे छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा।

Also readGoa Board Class 12 Result 2024: गोवा बोर्ड 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 88.06% छात्राएं हुई पास

गोवा बोर्ड 12वीं की परीक्षा प्रत्येक दिन सुबह 9.30 बजे शुरू होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सुबह 9:00 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करें। उम्मीदवारों को दोपहर 12:00 बजे से पहले परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in के जरिए जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। जीबीएसएचएसई ने टेंटेटिव डेट शीट भी जारी कर दी है। इस साल रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था, जिसमें 85 फीसदी छात्र पास हुए थे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications