Global Employability Rankings 2025: आईआईटी दिल्ली बना भारत का सबसे अधिक रोजगार देने वाला विश्वविद्यालय

Santosh Kumar | November 20, 2024 | 12:31 PM IST | 1 min read

भारतीय संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे 60वें स्थान पर है, आईआईटी खड़गपुर 141वें स्थान पर है तथा आईआईएम अहमदाबाद 160वें स्थान पर है।

Global Employability University Ranking 2025 में आईआईटी दिल्ली को 28वां स्थान मिला है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
Global Employability University Ranking 2025 में आईआईटी दिल्ली को 28वां स्थान मिला है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: फ्रेंच कंसल्टेंसी इमर्जिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) ने ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की है। इसमें दुनिया के उन शीर्ष संस्थानों की सूची दी गई है जो छात्रों को सबसे अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने में सक्षम हैं। इसके अनुसार, आईआईटी दिल्ली को भारत में सबसे अधिक रोजगार देने वाला विश्वविद्यालय माना गया है। जारी सूची में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली को 28वां स्थान मिला है।

ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार, शीर्ष 250 में 52 विश्वविद्यालयों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका ने रैंकिंग में अपना दबदबा कायम रखा। वहीं, सूची में कई भारतीय संस्थानों के नाम भी शामिल हैं।

Global Employability Rankings 2025: 10 भारतीय संस्थान शामिल

आईआईटी दिल्ली पिछले वर्ष की तुलना में एक स्थान नीचे खिसक गया है, जबकि आईआईएससी बेंगलुरु 8 स्थान चढ़कर 47वें स्थान पर पहुंच गया है, जिससे यह शीर्ष 50 में दूसरा भारतीय विश्वविद्यालय बन गया है।

भारतीय संस्थानों में आईआईटी बॉम्बे 60वें स्थान पर है, आईआईटी खड़गपुर 141वें स्थान पर है तथा आईआईएम अहमदाबाद 160वें स्थान पर है। आईआईटी मद्रास 21 स्थान की छलांग लगाकर 214वें स्थान पर पहुंच गया है।

जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय 237वें स्थान से सुधरकर 219वें स्थान पर है। एमिटी विश्वविद्यालय 225वें स्थान पर है, तथा अन्ना विश्वविद्यालय ने 237वें स्थान पर पदार्पण किया है। बैंगलोर विश्वविद्यालय 249वें स्थान पर है।

Also readQS Asia Rankings 2025: क्यूएस एशिया रैंकिंग 2025 जारी; टॉप 100 में भारत की 6 यूनिवर्सिटीज शामिल

GEURS 2025: टॉप संस्थानों की सूची

ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी यूनिवर्सिटी रैंकिंग (GEURS) नियोक्ताओं की राय, मतदान प्रक्रिया, विश्वविद्यालय के चयन और प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग की जाती है। नीचे भारत के शीर्ष संस्थानों की सूची दी गई है-

संस्थान का नाम

रैंक

आईआईटी दिल्ली

28

आईआईएससी बेंगलुरु

47

आईआईटी बॉम्बे

60

आईआईटी खड़गपुर

141

आईआईएम अहमदाबाद

160

आईआईटी मद्रास

214

दिल्ली विश्वविद्यालय

219

एमिटी यूनिवर्सिटी

225

अन्ना यूनिवर्सिटी

237

बेंगलुरु यूनिवर्सिटी

249

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications