GATE 2025: गेट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो का आज अंतिम दिन, PwD उम्मीदवार 22 नवंबर तक कर सकेंगे सुधार

GATE 2025 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

शेड्यूल के अनुसार, GATE Exam 2025 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
शेड्यूल के अनुसार, GATE Exam 2025 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | November 20, 2024 | 10:00 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए आवेदन सुधार विंडो आज यानी 20 नवंबर को बंद कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार जिनके गेट 2025 आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के माध्यम से इसे ठीक कर सकते हैं। आईआईटी रुड़की ने पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 22 नवंबर तक सुधार करने की अनुमति दी है।

गेट 2025 परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। शेड्यूल के अनुसार, गेट 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। गेट 2025 परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा आयोजित की जाएगी।

GATE Correction Window 2025: मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव

इससे पहले संस्थान ने सुधार की अंतिम तिथि 10 से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी थी। गेट 2025 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

गेट 2025 का रिजल्ट 19 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा। गेट 2025 प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गेट 2025 मॉक टेस्ट लिंक सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीदवार सभी विषयों के लिए मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

Also readGATE 2025 Exam Schedule: गेट एग्जाम शेड्यूल gate2025.iitr.ac.in पर जारी, 2 शिफ्ट में परीक्षा, जानें टाइमिंग

GATE 2025 Correction Fees: आवेदन सुधार शुल्क

गेट 2025 परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। गेट 2025 CBT मोड में आयोजित किया जाएगा। गेट 2025 आवेदन शुल्क नीचे देखें-

विवरण

प्रति पेपर शुल्क

नाम में परिवर्तन

500 रुपये

जन्म तिथि में परिवर्तन

500 रुपये

परीक्षा शहरों के चयन में परिवर्तन

500 रुपये

मौजूदा कागज़ात में बदलाव

500 रुपये

दूसरा पेपर जोड़ें

500 रुपये

लिंग परिवर्तन कर महिला बनना

500 रुपये

महिला से किसी अन्य लिंग में लिंग परिवर्तन

500 रुपये + 900 रुपये = 1,400 रुपये

श्रेणी का एससी/एसटी में परिवर्तन

500 रुपये

एससी/एसटी से किसी अन्य श्रेणी में परिवर्तन

500 रुपये (महिला उम्मीदवारों या दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1,400 रुपये

गैर-दिव्यांग/डिस्लेक्सिक से दिव्यांग/डिस्लेक्सिक में परिवर्तन

500 रुपये

दिव्यांग/डिस्लेक्सिक से गैर-दिव्यांग/डिस्लेक्सिक में परिवर्तन

500 रुपये (महिला उम्मीदवारों या दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए)
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 1,400 रुपये

श्रेणी में कोई अन्य परिवर्तन

500 रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications