GATE 2026: गेट पंजीकरण की लास्ट डेट नजदीक, gate2026.iitg.ac.in से करें आवेदन, परीक्षा तिथि, सिलेबस जानें

Saurabh Pandey | September 25, 2025 | 05:46 PM IST | 1 min read

गेट परीक्षा विभिन्न मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भर्ती के लिए इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान / वाणिज्य / कला / मानविकी में विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों में व्यापक समझ के लिए उम्मीदवारों का आंकलन करती है।

आईआईटी गुवाहाटी ने इंजीनियरिंग विज्ञान (XE) श्रेणी के अंतर्गत एक नया सेक्शनल पेपर जोड़ा है। (आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी गुवाहाटी ने इंजीनियरिंग विज्ञान (XE) श्रेणी के अंतर्गत एक नया सेक्शनल पेपर जोड़ा है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बिना किसी विलंब शुल्क के 28 सितंबर, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जो उम्मीदवार 28 सितंबर की डेडलाइन तक आवेदन करने से चूक जाते हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, उनके पास विलंब शुल्क के साथ 9 अक्टूबर 2025 तक आवेदन पत्र जमा करने का अवसर होगा।

GATE 2026: पात्रता मानदंड

वे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में कोई भी डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE 2026 के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं।

बी.एससी./बी.ए./बी.कॉम. डिग्री (3-वर्षीय कार्यक्रम) वाले उम्मीदवार जो आईआईटी और आईआईएससी में मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक हैं।

GATE Application Fee 2026: आवेदन शुल्क

श्रेणी
बिना विलंब शुल्क
विलंब शुल्क के साथ (29 सितम्बर से 9 अक्टूबर 2025)
महिला / एससी / एसटी / दिव्यांग उम्मीदवार (प्रति प्रश्न पत्र)
1000 रुपये
1500 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार (विदेशी नागरिक सहित) (प्रति प्रश्न पत्र)
2000 रुपये
2500 रुपये

GATE Exam 2026: परीक्षा तिथि

GATE परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी, जिसमें 30 विषयों के पेपर शामिल होंगे। परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Also read केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सीटों में वृद्धि को मंजूरी दी

GATE Exam 2026: गेट परीक्षा सिलेबस

प्रश्न-पत्र
कोड
प्रश्न-पत्र
कोड
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
AE
भूविज्ञान एवं भूभौतिकी
GG
कृषि इंजीनियरिंग
AG
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग
IN
वास्तुकला एवं योजना
AR
गणित
MA
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
BM
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
ME
बायोटेक्नोलॉजी
BT
माइनिंग इंजीनियरिंग
MN
सिविल इंजीनियरिंग
CE
धातुकर्म इंजीनियरिंग
MT
केमिकल इंजीनियरिंग
CH
नेवल आर्किटेक्चर एवं मरीन इंजीनियरिंग
NM
कंप्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी
CS
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
PE
रसायन विज्ञान
CY
भौतिकी
PH
डाटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
DA
उत्पादन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग
PI
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग
EC
सांख्यिकी
ST
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
EE
वस्त्र इंजीनियरिंग एवं फाइबर विज्ञान
TF
पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग
ES
इंजीनियरिंग साइंसेज़
XE
पारिस्थितिकी एवं विकास
EY
मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान
XH
जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग
GE
जीवन विज्ञान
XL

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications