GATE 2025: गेट 2025 पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, विलंब शुल्क के साथ gate2025.iitr.ac.in पर करें आवेदन

GATE 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला या मानविकी में डिग्री होनी चाहिए।

गेट 2025 एग्जाम रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जा सकता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)गेट 2025 एग्जाम रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जा सकता है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | October 7, 2024 | 08:04 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) की ओर से आज यानी 7 अक्टूबर को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 (GATE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

गेट 2025 रजिस्ट्रेशन की विस्तारित अवधि के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,400 रुपये है। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को गेट 2025 पंजीकरण के लिए 2,300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकते हैं।

Background wave

इससे पहले, बिना विलंब शुल्क के साथ GATE 2025 के लिए आवेदन विंडो 3 अक्टूबर को बंद कर दी गई थी। नियमित अवधि के दौरान आवेदन शुल्क महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये तथा अन्य सभी के लिए 1,800 रुपये था। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readIIT Gandhinagar: आईआईटी गांधीनगर में अर्ली एडमिट एमटेक और स्टार्ट अर्ली पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू

गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित होगी। पेपरवार कार्यक्रम और प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे। नोटिस में कहा गया कि एक अभ्यर्थी अधिकतम दो टेस्ट पेपरों के लिए आवेदन कर सकता है।

GATE 2025 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला या मानविकी में डिग्री है। वर्तमान में अपने स्नातक कार्यक्रमों में तीसरे वर्ष या उससे ऊपर अध्ययनरत छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं।

GATE 2025 Registration: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • सूचना बुलेटिन में उल्लिखित आवश्यकताओं के अनुसार उम्मीदवार की फोटो।
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर की उच्च गुणवत्ता वाली फोटो।
  • एससी/ एसटी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति।
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति।
  • डिस्लेक्सिया प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति।
  • वैध फोटो पहचान दस्तावेज की स्कैन की गई प्रति।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications