GATE 2025: गेट पंजीकरण कल gate2025.iitr.ac.in पर होगा शुरू, जानें पात्रता, आवेदन शु्ल्क

GATE 2025 के लिए नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर, श्रीलंका, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।

इससे पहले गेट पंजीकरण की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 28 अगस्त तक स्थगित किया गया। (आधिकारिक वेबसाइट)इससे पहले गेट पंजीकरण की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 28 अगस्त तक स्थगित किया गया। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | August 27, 2024 | 02:02 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (आईआईटी रूड़की) कल यानी 28 अगस्त को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरंग (गेट) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगा। गेट परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

GATE 2025 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2024 (बिना विलंब शुल्क के) है। विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार गेट आवेदन पत्र 7 अक्टूबर, 2024 तक जमा कर सकते हैं। GATE 2025 आवेदन पत्र सुधार विंडो 6 नवंबर, 2024 को उपलब्ध होगी, जहां उम्मीदवार एक निश्चित शुल्क का भुगतान करके अपने आवेदन पत्र में वांछित बदलाव कर सकते हैं।

Background wave

इससे पहले गेट पंजीकरण की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे फिर 28 अगस्त तक स्थगति कर दिया गया। उम्मीदवार अब 28 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

GATE 2025: पात्रता

उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित स्नातक डिग्री में से कोई एक होना चाहिए। जो छात्र किसी भी स्नातक डिग्री के तीसरे या अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हो चुके हैं या परीक्षा दे रहे हैं, वे भी परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

  • बीई/बीटेक
  • बी-फार्मा
  • बीआर्क
  • बीएससी (रिसर्च)/बीएस
  • व्यावसायिक सोसायटी परीक्षा (बीई/बीटेक/बीआर्क के समकक्ष)
  • एमएससी/एमए/एमसीए या समकक्ष
  • इंटीग्रेटेड एमई/एमटेक
  • एकीकृत एमएससी/एकीकृत बीएस-एमएस
  • इंटीग्रेटेड एमई/एमटेक या दोहरी डिग्री (डिप्लोमा या 10+2 के बाद)

GATE 2025: एडमिट कार्ड

गेट 2025 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी, 2025 को उपलब्ध कराया जाएगा। आईआईटी रूड़की ने आधिकारिक वेबसाइट-gate2025.iitr.ac पर परीक्षा पैटर्न और GATE पाठ्यक्रम के बाद परिणाम तिथि 19 मार्च, 2025 की भी घोषणा की है।

GATE 2025: परीक्षा तिथि

गेट परीक्षा 30 विभिन्न विषयों के लिए 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउलोड करना होगा।

Also read ICAI CA Foundation Admit Card 204: आईसीएआई सीए फाउंडेशन सिंतबर एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा तिथि और पैटर्न जानें

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2025 परीक्षा की मेजबानी राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (एनसीबी) - गेट, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (एमओई), सरकार की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की द्वारा की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications