Abhay Pratap Singh | July 22, 2025 | 02:27 PM IST | 1 min read
एफएमजीई जून 2025 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने जून 2025 सत्र के लिए विदेशी चिकित्सा ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। मेडिकल परीक्षा में शामिल होने वाले पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से एफएमजीई जून एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
एफएमजीई जून 2025 हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एफएमजीई जून परीक्षा केंद्र पर अपने कॉल लेटर के साथ एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा। इसके बिना अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा एफएमजीई जून 2025 एग्जाम 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी। एफएमजीई एक लाइसेंस परीक्षा है। एफएमजीई उन भारतीय नागरिकों और ओसीआई (Overseas Citizen of India) नागरिकों के लिए अनिवार्य है जिन्होंने विदेशी मेडिकल कॉलेजों से अपनी मेडिकल डिग्री प्राप्त की और भारत में चिकित्सा का अभ्यास करना चाहते हैं।
परीक्षा गाइडलाइंस के अनुसार, उम्मीवारों को परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र का गेट बंद होने के बाद कैंडिडेट को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को एनबीई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एफएमजीई 2025 एडमिट कार्ड पर निम्नलिखित विवरण की जांच कर सकते हैं:
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट एफएमजीई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: