Trusted Source Image

FMGE December 2025 City Slip: एफएमजीई दिसंबर एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, 17 जनवरी को होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | January 2, 2026 | 01:29 PM IST | 1 min read

एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा।

एफएमजीई दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड 14 जनवरी, 2026 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एफएमजीई दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड 14 जनवरी, 2026 को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने 2 जनवरी को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (FMGE) दिसंबर 2025 की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। एफएमजीई दिसंबर 2025 एग्जाम सिटी स्लिप में परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकते हैं।

एफएमजीई सिटी स्लिप दिसंबर 2025 उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल आईडी और फोन नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजी गई है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एफएमजीई दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड 14 जनवरी को और रिजल्ट 17 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

एनबीईएमएस की ओर से एफएमजीई दिसंबर 2025 एग्जाम 17 जनवरी को कुल 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्धारित है।

Also readFMGE December 2025: एफएमजीई दिसंबर के लिए अधूरे दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी, 17 जनवरी को होगी परीक्षा

एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। इसके बिना किसी भी स्थिति में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

FMGE December 2025: अपूर्ण दस्तावेज 7 जनवरी तक जमा करें

एनबीईएमएस ने एफएमजीई दिसंबर 2025 सेशन के लिए त्रुटिपूर्ण दस्तावेजों को जमा करने की समय सीमा आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर 7 जनवरी तक बढ़ा दी है। इससे पहले, अपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2026 थी।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की सिफारिशों और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की स्वीकृत के अनुसार केवल पात्र उम्मीदवारों को ही एफएमजीई में बैठने की अनुमति दी जाएगी।” अधिक जानकारी के लिए एनबीईएमएस की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications