Abhay Pratap Singh | January 20, 2025 | 07:42 AM IST | 2 mins read
सात अभ्यर्थियों के परिणाम विभिन्न जांचों के लंबित रहने तक रोक दिए गए हैं, जिनमें अनुचित साधनों के मामले, अदालती मामले/ सुरक्षा मंजूरी से संबंधित एनबीईएमएस परीक्षा आचार समिति द्वारा की गई जांच भी शामिल है।
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने दिसंबर 2024 सत्र के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन 2024 के परिणाम (FMGE 2024 Result) जारी कर दिए हैं। विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से एफएमजीई दिसंबर 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
एफएमजीई दिसंबर 2024 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेंट में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें उम्मीदवार रोल नंबर, एप्लीकेशन आईडी, स्कोर (300 में से) और परिणाम (पास/फेल) की जांच कर सकते हैं। एनबीईएमएस की ओर से एफएमजीई दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड 27 जनवरी को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
एफएमजीई स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। FMGE दिसंबर 2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पहचान और प्रमाण-पत्र सत्यापन के बाद व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्राप्त होगा। एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी।
एनबीईएमएस की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “FMGE दिसंबर 2024 में योग्य घोषित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि FMGE पास प्रमाणपत्र पहचान और क्रेडेंशियल सत्यापन के बाद “इन-पर्सन” वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए शेड्यूल अलग से अधिसूचित किया जाएगा। FMGE दिसंबर 2024 के लिए घोषित परिणाम पहचान और क्रेडेंशियल के व्यक्तिगत सत्यापन के अधीन है।”
FMGE-दिसंबर 2024 के प्रश्नपत्र में एक प्रश्न विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद तकनीकी रूप से गलत पाया गया। परिणामस्वरूप, उस प्रश्न के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए हैं। वहीं, 7 अभ्यर्थियों के परिणाम विभिन्न जांचों के लंबित रहने तक रोक दिए गए हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से FMGE दिसंबर 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: