फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीई) 2024 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।
Santosh Kumar | July 5, 2024 | 05:51 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) आज यानी 3 जुलाई को फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से एफएमजीई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
एफएमजीई जून 2024 परीक्षा इस वर्ष 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। एफएमजीई जून 2024 परीक्षा देश भर के 50 परीक्षा शहरों के 71 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी।
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (एफएमजीई) 2024 परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। एफएमजीई 2024 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र की हार्ड कॉपी ले जाना आवश्यक है।
Also readFMGE June Exam 2024: एफएमजीई जून परीक्षा कल, जानें एग्जाम डे गाइडलाइंस, परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एफएमजीई एडमिट कार्ड 2024 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं-
एफएमजीई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने में किसी भी तरह की समस्या होने या किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनबीईएमएस हेल्पलाइन नंबर +91-7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं।