FDDI AIST 2025 Registration: ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट पंजीकरण की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ी, एग्जाम डेट जानें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fddiadmissions.qualcampus.com पर जाकर एआईएसटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एफडीडीआई एआईएसटी 2025 परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक ब्रोशर)
एफडीडीआई एआईएसटी 2025 परीक्षा 11 मई को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक ब्रोशर)

Abhay Pratap Singh | April 22, 2025 | 07:42 AM IST

नई दिल्ली: फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) ने ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट 2025 (AIST 2025) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब कैंडिडेट 30 अप्रैल तक एआईएसटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले, अखिल भारतीय चयन परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल थी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fddiadmissions.qualcampus.com पर जाकर ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए (विलंब शुल्क 400 रुपए) और एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के लिए 300 रुपए (विलंब शुल्क 200 रुपए) है।

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए FDDI AIST 2025 पात्रता मानदंड की जांच कर लेनी चाहिए। स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) कार्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग है। एआईएसटी का आयोजन एफडीडीआई में बीडिज/बीबीए और एमडिज/एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

Also readJIPMAT City Intimation Slip 2025: जिपमैट सिटी इंटीमेशन स्लिप exams.nta.ac.in पर जारी; परीक्षा 26 अप्रैल को

एफडीडीआई एआईएसटी 2025 परीक्षा 11 मई को 38 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑल इंडिया सिलेक्शन टेस्ट 2025 का आयोजन पेपर आधारित टेस्ट (ऑफलाइन) मोड में किया जाएगा। एआईएसटी पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।

AIST 2025 के लिए 20 अप्रैल तक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 1 मई को रात 8:30 बजे के बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, 21 से 30 अप्रैल तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 5 मई को रात 8:30 बजे के बाद अपना एआईएसटी 2025 हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

नोटिस के अनुसार, 20 अप्रैल तक पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार की सुविधा 21 और 22 अप्रैल को उपलब्ध रहेगी। हालांकि, 20 अप्रैल के बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को AIST 2025 आवेदन में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एफडीडीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications