ईएसआईसी, हरियाणा ने सीनियर रेजीडेंट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
Saurabh Pandey | February 8, 2024 | 05:57 PM IST
नई दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हरियाणा ने सीनियर रेजिडेंट के 155 पदों पर भर्ती निकाली है। इन रिक्तियों के लिए 12 फरवरी 2024 को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। ये रिक्तियां कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हरियाणा, फरीदाबाद, हरियाणा में अनुबंध के आधार पर हैं। वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म लेकर इंटरव्यू स्थल पर पहुंचना होगा।
ESIC Haryana Recruitment पात्रता मानदंड
ईएसआईसी, हरियाणा सीनियर रेजीडेंट (ESIC Haryana Senior Resident Recruitment 2024) पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पीजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही प्रैक्टिस का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
सीनियर रेजिडेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा इंटरव्यू की तारीख तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसएसी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। वॉक इन इंटरव्यू के दौरान सीटें घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं। किसी भी तरह की प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होगी।
वेतन और अन्य विवरण
ईएसआईसी, हरियाणा में सीनियर रेजीडेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 1,36,889 रुपये वेतन के तौर पर मिलेगा। इसके साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को रहने के लिए हॉस्टल/क्वॉर्टर दिए जाएंगे। सीनियर रेजीडेंट के लिए चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट एसबीआई 'ESI Fund Account No.1' फरीदाबाद में जमा करना होगा। वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए,डीए नहीं दिया जाएगा। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल फरीदाबाद के डीन और मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पास इंटरव्यू रद्द करने का पूरा अधिकार होगा।