ECIL recruitment 2024: 1100 पदों पर भर्ती के लिए ईसीआईएल ने नोटिफिकेशन किया जारी, 16 जनवरी अंतिम तिथि

चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार रुपये से अधिक का वेतन दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)चयनित उम्मीदवारों को 22 हजार रुपये से अधिक का वेतन दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | January 14, 2024 | 03:02 PM IST

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर जूनियर टेक्नीशियन ग्रेड 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तय की गई है।

ईसीआईएल भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन या फिटर ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट व संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Background wave

जूनियर टेक्नीशियन ग्रेड 2 पद चार महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे। हालांकि बाद में जरूरत और कर्मचारी के प्रदर्शन के आधार पर यह अवधि दो माह के लिए बढ़ाई जा सकती है।

चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 22,528 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चिकित्सा बीमा प्रीमियम की प्रतिपूर्ति, कंपनी पीएफ, टीए/डीए व अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

ECIL recruitment 2024: जाने आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए बिन्दुओं का पालन कर आवेदन कर सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट esil.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘करियर टैब’ पर क्लिक करें।
  • फिर “जेटीसी (ग्रेड- II) पदों के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा
  • आवेदन पत्र भरने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications