CISF Admit Card Out : सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेडमैन 2022 डीएमई के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 15 जनवरी को

Abhay Pratap Singh | January 10, 2024 | 06:28 PM IST | 1 min read

ई-एडमिट कार्ड सीआईएसएफ के ऑफिशियल पोर्टल cisfrectt.cisf.gon.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

परीक्षा 15 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
परीक्षा 15 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सीआईएसएफ के कांस्टेबल और ट्रेडमैन 2022 के लिए हुई परीक्षा के आधार पर विस्तृत चिकित्सा परीक्षण (डीएमई) के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। परीक्षा 15 जनवरी 2024 को होगी। सफल उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड सीआईएसएफ के ऑफिशियल पोर्टल cisfrectt.cisf.gon.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे- रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि विस्तृत चिकित्सीय परीक्षण के दौरान उपयोग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट जरूर रख लें।

ई-एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय का उल्लेख किया गया है। साथ ही परीक्षण के लिए लाए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी दी गई है। डीएमई के परीक्षा केंद्र में बदलाव का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications