CUET UG स्कोर वाले उम्मीदवार मध्य-प्रवेश राउंड के लिए योग्य होंगे। उम्मीदवारों द्वारा 1,000 रुपये गैर-वापसी योग्य मिड-एंट्री फीस का भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | July 2, 2024 | 08:36 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आज यानी 2 जुलाई को डीयू पीजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in या admission.uod.ac.in पर जाकर राउंड 2 के लिए डीयू पीजी सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं।
डीयू पीजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सीट आवंटन परिणाम उम्मीदवारों के प्रदर्शन और सीयूईटी पीजी 2024 में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किया जाता है।
डीयू एलएलबी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, कैंडिडेट 6 जुलाई तक सीट आवंटन स्वीकार कर सकेंगे। डीयू एलएलबी 2024 सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। यदि उम्मीदवार समय सीमा के भीतर स्वीकृति शुल्क का भुगतान करने में विफल रहता है, तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी।
डीयू पीजी 2024 सीट आवंटन परिणाम में उम्मीदवार का नाम, कार्यक्रम का नाम, कॉलेज का नाम, अभ्यर्थी आवेदन संख्या, रैंक और कैटेगरी सहित अन्य विवरण शामिल है। बता दें, आवंटन परिणाम में प्रथम वरीयता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी के पास केवल सीट को फ्रीज करने का विकल्प होगा। उन्हें दूसरे राउंड के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय कुल 13,500 पीजी सीटें भरेगा। इनमें नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड की सीटें, 120 सीटों वाले तीन बीटेक पाठ्यक्रम और 60 सीटों वाले दो बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी पाठ्यक्रम शामिल हैं। इसके अलावा, डीयू एमए हिंदू अध्ययन, एमए पब्लिक हेल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज, एमए कोरियन स्टडीज, मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स और अन्य पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश देगा।
नीचे दी गई सारणी में उम्मीदवार काउंसलिंग कार्यक्रम देख सकेत हैं:
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
राउंड 2 | |
राउंड 2 CSAS पीजी परिणाम सीट स्वीकार | 2 जुलाई, शाम 5 बजे |
अभ्यर्थियों को आवंटित सीट स्वीकार करने का समय | 2 जुलाई शाम 5 बजे से 6 जुलाई शाम 4.59 बजे तक |
आवेदन का सत्यापन और अनुमोदन | 2 जुलाई शाम 5 बजे से 8 जुलाई शाम 4.59 बजे तक |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान | 9 जुलाई शाम 4.59 बजे |
मिड-एंट्री विंडो | |
मध्य प्रवेश हेतु आवेदन | 11 जुलाई शाम 5 बजे से 13 जुलाई शाम 5 बजे तक |
राउंड 3 | |
राउंड 3 सीएसएएस पीजी आवंटन परिणाम | 16 जुलाई शाम 5 बजे |
अभ्यर्थियों को आवंटित सीट स्वीकार करने का समय | 16 जुलाई शाम 5 बजे से 20 जुलाई तक |
आवेदन का सत्यापन और अनुमोदन | 16 जुलाई शाम 5 बजे से 19 जुलाई शाम 4.59 बजे तक |
ऑनलाइन शुल्क भुगतान | 21 जुलाई शाम 4.59 बजे |