बोर्ड ने 6, 7 और 8 फरवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिया है।
Santosh Kumar | February 6, 2024 | 08:43 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा डीएसएसएसबी 2024 परीक्षा आज यानी 6 फरवरी से शुरू होने जा रही है। पंजीकृत उम्मीदवार अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में उपस्थित होंगे। बोर्ड ने परीक्षा के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। जिसमें परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए हैं। आइए जानते हैं इन गाइडलाइंस के बारे में।
डीएसएसएसबी 2024 परीक्षा 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 फरवरी, को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने 6, 7 और 8 फरवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिया है। जो लोग परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in से डीएसएसएसबी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी परीक्षा कार्यक्रम 2024 के अनुसार, बोर्ड 6 फरवरी को लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी), क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर इन बेसिक कॉस्मोलॉजी (डिग्री और डिप्लोमा धारकों के लिए) और लेबोरेटरी अटेंडेंट (बैलिस्टिक्स) के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।
बोर्ड 6 फरवरी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित करेगा, जिसकी पहली पाली दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें बेसिक कॉस्मोलॉजी में लैब असिस्टेंट (बायोलॉजी) और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पदों के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पाली 4.30 से 6.30 बजे तक चलेगी। डीएसएसएसबी यह परीक्षा लेबोरेटरी अटेंडेंट (बैलिस्टिक्स) पदों के लिए आयोजित करेगा।
DSSSB Exam 2024 से जुड़े जरूरी दिशा निर्देश
DSSSB 7 फरवरी को टीजीटी कंप्यूटर साइंस और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर फिटर (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर के लिए) की परीक्षा होगी। वहीं, 8 फरवरी को वर्कशॉप कैलकुलेशन और साइंस इंस्ट्रक्टर, जूनियर पीए (अंग्रेजी), प्रचार सहायक, फोटोग्राफर और क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर के लिए) की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET PG 2024 कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की तारीख दो बार बढ़ा दी है। इससे पहले एनटीए ने आवेदन की तारीख 31 जनवरी से बढ़ाकर 7 फरवरी की थी। एनटीए के जारी नोटिस के मुताबिक CUET PG 2024 सुधार विंडो 9 से 11 फरवरी तक खुली रहेगी।
Santosh Kumar