DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली हाईकोर्ट में अटेंडेंट पदों पर भर्ती शुरू, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न जानें

Saurabh Pandey | August 26, 2025 | 02:31 PM IST | 1 min read

दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के एमसीक्यू प्रश्न शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
दिल्ली हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के एमसीक्यू प्रश्न शामिल होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने विज्ञापन संख्या 03/2025 के अंतर्गत कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट अटेंडेंट (एस), कोर्ट अटेंडेंट (एल), रूम अटेंडेंट (एच) और सिक्योरिटी अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया आज यानी 26 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से 24 सितंबर, 2025 तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।

दिल्ली हाईकोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

DSSSB Recruitment 2025 : रिक्तियों की संख्या

डीएसएसएसबी ने हाईकोर्ट में कुल 334 रिक्तियां जारी की हैं, जिनमें से 295 कोर्ट अटेंडेंट के लिए, 22 कोर्ट अटेंडेंट (एस), 1 कोर्ट अटेंडेंट (एल), 13 रूम अटेंडेंट (एच) और 3 सिक्योरिटी अटेंडेंट के लिए हैं।

पद का नाम
सामान्य
ओबीसी
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
ईडब्ल्यूएस
कुल पद
कोर्ट अटेंडेंट
81
95
23
32
64
295
कोर्ट अटेंडेंट (S)
02
13
00
02
05
22
कोर्ट अटेंडेंट (L)
01
00
00
00
00
01
रूम अटेंडेंट (H)
00
11
00
00
02
13
सुरक्षा अटेंडेंट
02
01
00
00
00
03
कुल योग
86
120
23
34
71
334

DSSSB HC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

डीएसएसएसबी हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

Also read SSC Phase 13 Selection Post Admit Card 2025: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 एडमिट कार्ड जारी, 29 अगस्त को एग्जाम

DSSSB HC Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

डीएसएसएसबी हाईकोर्ट भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के एमसीक्यू प्रश्न शामिल होंगे, जिसके लिए कुल 100 अंक होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट (2:30 मिनट) होगी।

परीक्षा पैटर्न के मुताबिक हिंदी (25 अंक), अंग्रेजी (25 अंक), सामान्य ज्ञान (25 अंक)-द्विभाषी, अंकगणित (25 अंक)- द्विभाषी होगा। परीक्षा में 25% नकारात्मक अंकन होगा यानी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएंगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications