Haryana Schools Closed: हरियाणा के सभी स्कूलों में 28 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

Saurabh Pandey | May 27, 2024 | 01:11 PM IST | 1 min read

विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी स्कूल आज यानी 27 मई से ही छात्रों को होमवर्क देना शुरू कर दें।

हरियाणा के सभी स्कूलों में 28 मई से 30 जून तक अवकाश घोषित। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
हरियाणा के सभी स्कूलों में 28 मई से 30 जून तक अवकाश घोषित। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

नई दिल्ली : विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 28 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। सभी स्कूल 1 जुलाई को दोबारा खुलेंगे।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हरियाणा की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी स्कूल आज यानी 27 मई से ही छात्रों को होमवर्क देना शुरू कर दें।

डीपीआर हरियाणा ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि भीषण गर्मी और लू के चलते शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को स्कूलों में छुट्टी करने का अधिकार दिया है। वे डीईओ और डीईईओ के परामर्श से अपने जिला के स्कूलों में छुट्टी कर सकते हैं। उनके पास 31 मई तक यह अधिकार रहेगा।

डीपीआर हरियाणा ने 17 मई को किए गए एक अन्य पोस्ट में बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। सभी स्कूल 1 जुलाई से पहले की भांति खोले जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications