Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

Santosh Kumar | August 18, 2025 | 02:05 PM IST | 1 min read

केजरीवाल ने कहा, "भाजपा न तो दिल्ली संभाल पा रही है और न ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था। भाजपा की 4 इंजन वाली सरकारें दिल्ली में पूरी तरह विफल रही हैं।"

द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को धमकियां मिली हैं। (इमेज-एक्स/@ArvindKejriwal)
द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को धमकियां मिली हैं। (इमेज-एक्स/@ArvindKejriwal)

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (18 अगस्त) भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘‘4 इंजन वाली’’ सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है। केजरीवाल का यह बयान राष्ट्रीय राजधानी के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को धमकियां मिली हैं।

केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों को आज फिर बम की धमकियां मिली हैं। दिल्ली के स्कूलों को बार-बार धमकियां मिलती हैं लेकिन आज तक न कोई पकड़ा गया है, न कोई कार्रवाई हुई है।’’

उन्होंने कहा, "भाजपा न तो दिल्ली संभाल पा रही है और न ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था। भाजपा की चार इंजन वाली सरकारें दिल्ली में पूरी तरह विफल रही हैं।" केजरीवाल के अलावा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधा है।

Also readDelhi School Bomb Threat: द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। दिल्ली पुलिस आखिर कर क्या रही है? बच्चे, अभिभावक खौफ में हैं लेकिन भाजपा की चार इंजन की सरकार उनको सुरक्षा देने में नाकाम है।’’

बता दें कि ‘आप’ नेता ‘चार इंजन’ शब्द का इस्तेमाल इस संदर्भ में करते हैं कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, नगर निगम (एमसीडी), और उपराज्यपाल का कार्यालय, चारों पर भाजपा का नियंत्रण है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications