आदेश में कहा गया है कि ये स्कूल अभिभावकों को किताबें, यूनिफॉर्म और पढ़ाई का सामान खास दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
Santosh Kumar | March 27, 2025 | 11:48 AM IST
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निजी स्कूलों की मनमानी पर कड़ा रुख अपनाया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी निजी स्कूलों को अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर कम से कम 5 किताब और यूनिफॉर्म विक्रेताओं की जानकारी प्रदर्शित करने का आदेश दिया है। निदेशालय ने साफ किया है कि अभिभावकों को खास दुकानों से किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निदेशालय ने यह आदेश कुछ निजी स्कूलों के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद दिया है। आदेश में कहा गया है कि ये स्कूल अभिभावकों को किताबें, यूनिफॉर्म और पढ़ाई का सामान खास दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद अब स्कूलों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर पुस्तकों और यूनिफॉर्म के विक्रेताओं और विभिन्न दुकानों पर उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदर्शित करनी होगी।
स्कूलों को आदेश दिया गया है कि वे कम से कम 3 साल तक निर्धारित यूनिफॉर्म में कोई बदलाव न करें। अभिभावकों से कहा गया है कि अगर कोई स्कूल इस नियम का उल्लंघन करता है तो वे नोडल अधिकारी को सूचित करें।
दोषी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दोहराया कि सरकार हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी गलत गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।