Private Schools Fee Hike: दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन का दावा, निजी स्कूल बिना पूर्व मंजूरी के बढ़ा रहे फीस

Saurabh Pandey | April 26, 2024 | 11:24 AM IST | 1 min read

दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने अनाधिकृत तरीके से फीस वृद्धि पर तत्काल कार्रवाई करने और अभिभावकों से वसूले गए अतिरिक्त पैसे वापस करने की मांग की है।

अभिभावकों का दावा है कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
अभिभावकों का दावा है कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग को अभिभावकों के एक संघ ने गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें दावा किया गया है कि निजी स्कूल बिना पूर्व मंजूरी के फीस बढ़ा रहे हैं। दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन (डीपीए) ने अपनी शिकायत में दावा किया कि निजी स्कूल फीस में भारी बढ़ोतरी कर रहे हैं।

डीपीए अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि 2015 से बिना किसी अनुमति के कुछ स्कूलों द्वारा फीस में 94 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन ने अनाधिकृत तरीके से फीस वृद्धि पर तत्काल कार्रवाई करने और अभिभावकों से वसूले गए अतिरिक्त पैसे वापस करने की मांग की है।

Also read Delhi EWS Admission 2024: दिल्ली ईडब्ल्यूएस प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू; अंतिम तिथि 15 मई

डीपीए अध्यक्ष की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एसोसिएशन ने शुल्क संरचनाओं में पारदर्शिता की कमी और अनाधिकृत तरीके से शुल्क वृद्धि जैसी विभिन्न शिकायतों पर भी ध्यान दिया है।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications