Trusted Source Image

Delhi-NCR Schools: सीएक्यूएम ने 12वीं तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित करने का दिया निर्देश

Press Trust of India | November 26, 2024 | 12:13 PM IST | 1 min read

सीएक्यूएम का निर्देश दिल्ली और एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिलों पर लागू होता है।

दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए स्कूल सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। (इमेज-पीटीआई)
दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए स्कूल सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। (इमेज-पीटीआई)

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और कॉलेजों को 12वीं तक की कक्षाएं 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करने का निर्देश दिया। 'हाइब्रिड मोड' प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकांश प्राथमिक स्कूलों में पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी है।

सीएक्यूएम ने राज्य सरकारों को कक्षा 12 तक की सभी कक्षाओं को 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करने का निर्देश दिया, यह दिल्ली और एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिलों पर लागू होता है।

Also readDelhi School News: नियमित कक्षाएं फिर से शुरू करने की तैयारी, प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदम

बता दें कि दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए स्कूल सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कर रहे हैं। सोमवार सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 281 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।

स्कूलों ने छात्रों को वायु प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियों को कम करने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुझाव दिया कि स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा सकता है।

इसके बाद ही सीएक्यूएम ने 12वीं तक की कक्षाएं 'हाइब्रिड मोड' में संचालित करने का निर्देश दिया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करना होगा। साथ ही प्रदूषण से खुद को बचाने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications