Delhi School News: दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के चलते स्कूलों, कॉलेजों से स्पोर्ट्स इवेंट्स टालने को कहा

Press Trust of India | November 22, 2025 | 08:43 AM IST | 1 min read

एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।

23 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' और 13 पर 'गंभीर' दर्ज की गई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
23 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' और 13 पर 'गंभीर' दर्ज की गई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों और खेल निकायों को बिगड़ती वायु गुणवत्ता के कारण नवंबर और दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है।

यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि दिल्ली प्रशासन को क्षेत्र में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए ऐसे आयोजनों को स्थगित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।

सीएक्यूएम के परामर्श का पालन करना होगा

शिक्षा एवं खेल निदेशालय ने जोर दिया कि सरकार के अधीन सभी संस्थान, सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल, एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों को सीएक्यूएम के परामर्श का पालन करना होगा।

आदेश में कहा गया है कि सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेज और राष्ट्रीय महासंघों और केंद्रीय खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल संघों को भी आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। यह निर्देश अगली सूचना तक लागू रहेगा।

Also readCGBSE Date Sheet 2026: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की समय सारिणी cgbse.nic.in पर जारी, शेड्यूल जांचें

वायु गुणवत्ता सूचकांक में गिरावट की संभावना

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 दर्ज किया गया। इसमें एक दिन पहले की एक्यूआई 391 से मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह अनुमान है कि एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकती है।

एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। 23 निगरानी केंद्रों में यह 'बहुत खराब' और 13 में 'गंभीर' स्तर दर्ज किया गया।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications