Delhi Coaching Centre Deaths: राऊ स्टडी सर्किल के सीईओ, कोऑर्डिनेटर को दिल्ली की अदालत से मिली अंतरिम जमानत

कोर्ट ने राऊ कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता को 30 नवंबर तक रेड क्रॉस सोसाइटी में 2.5 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है।

27 जुलाई को दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पानी भर जाने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)27 जुलाई को दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पानी भर जाने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे 3 उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Press Trust of India | September 23, 2024 | 05:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने राऊ कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने कोचिंग सेंटर के सीईओ अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को 7 दिसंबर तक अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने राऊ कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता को 30 नवंबर तक रेड क्रॉस सोसाइटी में 2.5 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में पानी भर जाने से 3 यूपीएससी के उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। कोचिंग सेंटर ने लाइब्रेरी बेसमेंट में बनाई थी, जो नियमों के खिलाफ है। इस कारण कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर और मालिक को गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है।

Background wave

Also readDelhi Coaching Centre में छात्रों की मौत के मामले में कोर्ट ने जमानत याचिकाओं पर CBI से मांगा जवाब

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर राहत प्रदान की। न्यायाधीश ने गुप्ता को 30 नवंबर तक रेड क्रॉस सोसाइटी में 2.5 करोड़ रुपये जमा कराने का भी निर्देश दिया।

न्यायाधीश ने कहा कि परिसर के लीज एग्रीमेंट के अनुसार, आरोपी अकेले ही संस्थान का लीजधारक और सीईओ है, इसलिए वह किसी भी नुकसान और किसी व्यक्ति या सामग्री को हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार है। जज ने बताया कि गुप्ता और सिंह क्रमशः राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के सीईओ और समन्वयक थे और उनके पास इस संस्थान के मामलों का नियंत्रण था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications