Delhi Air Pollution: 10वीं-12वीं को छोड़कर सभी छात्रों के लिए आज से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू, सीएम आतिशी का आदेश

Santosh Kumar | November 18, 2024 | 10:47 AM IST | 1 min read

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि GRAP-4 के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर छात्रों के साथ यह खबर साझा की। (इमेज-X/@AtishiAAP)
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पर छात्रों के साथ यह खबर साझा की। (इमेज-X/@AtishiAAP)

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) 4 लागू किया गया है, जिसके चलते कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। सोमवार से दिल्ली के स्कूलों में फिजिकल क्लास नहीं लगेंगी और ऑनलाइन क्लास लगेंगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की है। हालांकि, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं फिजिकल मोड में जारी रहेंगी।

बता दें कि रविवार देर रात वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP-4 के कार्यान्वयन की घोषणा की, जो 18 नवंबर सुबह 8 बजे से प्रभावी है। आयोग ने वायु गुणवत्ता, मौसम और पूर्वानुमान की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान 4 के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगी। सभी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाएंगे।

Also readHaryana Schools Closed: वायु प्रदूषण के कारण हरियाणा में कक्षा 5 तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई का निर्देश

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार जरूरत पड़ने पर कॉलेज और गैर-जरूरी व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने, रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन चलाने जैसे आपातकालीन कदम उठा सकती है।

कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कक्षा 5 तक के स्कूल ऑनलाइन मोड में चले जाएंगे। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में जानकारी के लिए अपने स्कूलों के संपर्क में रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications