आचार संहिता से पहले घोषित करें आरपीएससी ग्रेड 2 वरिष्ठ अध्यापक परिणाम, अभ्यर्थियों की मांग

Alok Mishra | October 5, 2023 | 05:24 PM IST | 2 mins read

आरपीएससी द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ शिक्षक परीक्षा के उम्मीदवारों ने पांच विषयों के परिणामों में देरी को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ अभियान चलाने की धमकी दी।

आरपीएससी द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ शिक्षक परीक्षा परिणाम में देरी; उम्मीदवार परिणाम की कर रहे मांग। (प्रतीकात्मक छवि: विकिमीडिया कॉमन्स)
आरपीएससी द्वितीय श्रेणी वरिष्ठ शिक्षक परीक्षा परिणाम में देरी; उम्मीदवार परिणाम की कर रहे मांग। (प्रतीकात्मक छवि: विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ग्रेड 2 वरिष्ठ शिक्षक के अभ्यर्थी 2022 में आयोजित परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं। छात्र चुनावों के चलते लगने वाली आचार संहिता को लेकर चिंतित हैं जिससे विभिन्न भर्तियां रुक जाएंगी। पांच विषयों के लिए आरपीएससी ग्रेड 2 परिणाम में देरी होने पर अपना विरोध दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभ्यर्थियों की शिकायत है कि छह विषयों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा होने के बावजूद आयोग ने अब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया है।

आरपीएससी ने 26 सितंबर को संस्कृत के लिए और अगस्त में गणित और विज्ञान के लिए अनंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी की। आरपीएससी ग्रेड 2 परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर घोषित किया जाएगा। एक अभ्यर्थी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ''वरिष्ठ अध्यापक भर्ती को 8 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, अंतिम परिणाम में अभी तक विलंब है, सरकार से निवेदन है कि आने वाले दिनों में आचार संहिता लगने से पहले नतीजे जारी करवाए।'

गणित विषय के परिणाम घोषित होने का हवाला देते हुए एक अभ्यर्थी ने लिखा, 'आख़िर 5 साल में हुई एकमात्र 2nd Grade भर्ती के Science Subject के परिणाम में देरी क्यों जबकि के परिणाम में देरी क्यू जबकि हमारे साथ हुई गणित विषय के मंडल आवंटन होने वाले है, नींद में रहने वाली @RPSC1 जाग अब ऐसे होगी सरकार रिपीट ?”

एक अन्य उम्मीदवार ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया और कहा, “RPSC_2ग्रेड_परिणाम_जारी_करो आपके लिए आपके चुनावों का समय पर होना और समय पर परिणाम आना जितना महत्वपूर्ण है बेरोजगारों के लिये उतना ही महत्वपूर्ण उनका रोजगार है। अतः मुख्यमंत्री जी इस पर भी ध्यान दीजिये।”

"वरिष्ठ अध्यापक का परिणाम जारी न करके कांग्रेस सरकार अपनी कब्र खोद रही है। अगर आचार संहिता से पहले नतीजे जारी नहीं हुए तो हम कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाएंंगे। आने वाले चुनावों में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें,'' एक्स पर अपनी पोस्ट में एक अन्य उम्मीदवार ने सरकार को चेतावनी दी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications