Saurabh Pandey | November 4, 2025 | 03:47 PM IST | 2 mins read
डीडीए में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ही शुल्क वापसी मिलेगी (लागू बैंक शुल्क काटकर), जो आवेदन पत्र में दिए गए खाते में जमा की जाएगी।

नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा 26 श्रेणियों में 1,731 रिक्तियों के लिए आवेदन करने का कल 5 नवंबर आखिरी दिन है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 5 नवंबर, 2025 शाम 6 बजे है।
डीडीए भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार द्वारा आवेदन जमा करने के बाद उसकी उम्मीदवारी वापस लेने के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश-पत्र और पहचान प्रमाण-पत्र लेकर जाने की अनुमति है।
डीडीए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC–NCL), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 2500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि दिव्यांग (PwBD), ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिक, महिला अभ्यर्थी तथा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थी को 1500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
डीडीए भर्ती के तहत रिक्तियों को निम्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है- अनारक्षित के लिए 769, अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL) के लिए 452, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 173, अनुसूचित जाति के लिए 207 और अनुसूचित जनजाति के लिए 131 पद हैं। लोकप्रिय पदों में जेई, एमटीएस, स्टेनोग्राफर, पटवारी और एईई शामिल हैं।
डीडीए भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अंकों का भार 85% होगा और साक्षात्कार 15% अंकों का होगा। यदि कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कई पालियों में आयोजित की जाती हैं, तो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को डीडीए द्वारा नॉर्मलाइज किया जाएगा और ऐसे नॉर्मलाइज्ड अंकों का उपयोग फाइनल योग्यता और कट-ऑफ अंक निर्धारित करने के लिए किया जाएगा।
डीडीए भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को दो लाख रुपये का जमानत बांड जमा करना होगा। यदि वह तीन वर्ष की सेवा पूरी करने से पहले प्राधिकरण की सेवाएं छोड़ देता है, तो उम्मीदवार द्वारा जमा की गई जमानत जब्त कर ली जाएगी।
दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के दौरान, चयनित उम्मीदवारों को विभागीय प्रक्रियाओं आदि के संबंध में आंतरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीडीए द्वारा निर्धारित विभागीय परीक्षा, यदि कोई हो, उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार की परिवीक्षा की पुष्टि की जाएगी।