DDA Recruitment 2025: डीडीए में विभिन्न पदों पर भर्ती शुरू, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | October 6, 2025 | 02:35 PM IST | 2 mins read

डीडीए भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार द्वारा आवेदन जमा करने के बाद उसकी उम्मीदवारी वापस लेने के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश-पत्र और पहचान प्रमाण-पत्र लेकर जाने की अनुमति है।(आधिकारिक वेबसाइट)
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश-पत्र और पहचान प्रमाण-पत्र लेकर जाने की अनुमति है।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 26 श्रेणियों में 1,731 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर, 2025 शाम 6 बजे है।

डीडीए भर्ती के लिए किसी भी उम्मीदवार द्वारा आवेदन जमा करने के बाद उसकी उम्मीदवारी वापस लेने के अनुरोध पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर केवल प्रवेश-पत्र और पहचान प्रमाण-पत्र लेकर जाने की अनुमति है।

DDA Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

अभ्यर्थी की श्रेणी
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
2500 रुपये
दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, महिला अभ्यर्थी एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी
1500 रुपये — यह शुल्क केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को वापस किया जाएगा, जो परीक्षा में शामिल हुए हों, बैंक शुल्क काटकर, और केवल उसी खाते में जो ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिया गया हो।

DDA Recruitment 2025: परीक्षा तिथि

डीडीए भर्ती परीक्षा दिसंबर और जनवरी (संभावित तिथियों) के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित समय पर जारी किया जाएगा।

DDA Recruitment 2025: परीक्षा में प्रतिबंधित वस्तुएं

प्रतिबंधित वस्तुएं- पर्स, बेल्ट, वाहन की चाबी, किताबें, पैन, पेंसिल अथवा स्टेशनरी-बॉक्स, पेपर चिट, मैगजीन, इलैक्ट्रॉनिकी गैजेट (मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, हैडफोन, पैन/बटन होल कैमरा, स्कैनर, कैलक्यूलेटर, स्टोरेज डिवाइसिज आदि), किसी भी प्रकार की घड़ी को परीक्षा लैब में लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

DDA Recruitment 2025: न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक

श्रेणी
प्रतिशत (%)
अनारक्षित (UR)
40%
अनुसूचित जाति (SC)
30%
अनुसूचित जनजाति (ST)
30%
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-NCL)
35%
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
35%

DDA Recruitment 2025: कटऑफ निर्धारण

डीडीए भर्ती कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अंकों का भार 85% होगा और साक्षात्कार 15% अंकों का होगा। यदि कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कई पालियों में आयोजित की जाती हैं, तो उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को डीडीए द्वारा नॉर्मलाइज किया जाएगा और ऐसे नॉर्मलाइज्ड अंकों का उपयोग फाइनल योग्यता और कट-ऑफ अंक निर्धारित करने के लिए किया जाएगा।

DDA Recruitment 2025: जमानत बांड

डीडीए भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को दो लाख रुपये का जमानत बांड जमा करना होगा। यदि वह तीन वर्ष की सेवा पूरी करने से पहले प्राधिकरण की सेवाएं छोड़ देता है, तो उम्मीदवार द्वारा जमा की गई जमानत जब्त कर ली जाएगी।

DDA Recruitment 2025: परिवीक्षा अवधि

दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के दौरान, चयनित उम्मीदवारों को विभागीय प्रक्रियाओं आदि के संबंध में आंतरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीडीए द्वारा निर्धारित विभागीय परीक्षा, यदि कोई हो, उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार की परिवीक्षा की पुष्टि की जाएगी।

Also read DSSSB TGT Recruitment 2025: दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 9 अक्टूबर से शुरू होगा आवेदन

DDA Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • कौशल परीक्षा/टाइपिंग/आशुलिपि परीक्षा (लागू पदों के लिए)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा।
  • मेरिट सूची।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications