CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा में दूसरे दिन 79.54% कैंडिडेट हुए उपस्थित, यूजीसी अध्यक्ष ने दी जानकारी

सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 के दूसरे दिन हिंदी पेपर में सबसे अधिक 85% छात्र उपस्थिति हुए। CUET UG Exam 2024 15 से 18 मई तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 डे-2 में 78% छात्र गणित पेपर में उपस्थित हुए। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 17, 2024 | 08:35 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा दूसरे दिन यानी 16 मई को हिंदी, अर्थशास्त्र, गणित और भौतिकी के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 परीक्षा सफलता पूर्वक आयोजित की गई। यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि 16 मई को आयोजित सीयूईटी 2024 परीक्षा में 79.54 प्रतिशत छात्र उपस्थित हुए।

सीयूईटी यूजी 2024 एग्जाम दूसरे दिन दो पालियों में आयोजित की गई थी। जानकारी के अनुसार, हिंदी पेपर में सबसे अधिक 85% छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। वहीं, अर्थशास्त्र और गणित पेपर में कुल 78% परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि फिजिक्स विषय के पेपर में 77.14% कैंडिडेट शामिल हुए।

Background wave

CUET 2024 Exam 15 से 18 मई तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। CUET 2024 परीक्षा दूसरे दिन देश भर के 1,578 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। CUET स्कोर का उपयोग केंद्रीय, राज्य, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

Also readCUET UG Exam 2024 Live: सीयूईटी यूजी 2024 मई 16 एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, गाइडलाइंस, ड्रेस कोड

यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्रों को परीक्षा केंद्र के लिए उनकी पहली पसंद मिले, एनटीए ने सुनिश्चित किया कि देश भर में लगभग हर वैकल्पिक जिले में विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में एक परीक्षा केंद्र हो।”

जगदीश ममीडाला ने आगे बताया कि, “यह पेन-एंड-पेपर मोड में पंजीकृत छात्रों के लिए कुल निर्धारित स्लॉट का 27.29% है। CUET-UG के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल छात्रों में से 72% को कवर किया है। 16 मई को छात्रों की औसत उपस्थिति 15 मई की तुलना में 79.54% रही।”

CUET UG 2024 Day 2 Attendance: उपस्थित छात्र

सीयूईटी यूजी परीक्षा 16 मई में उपस्थित छात्रों की संख्या और केंद्रों की संख्या नीचे सारणी में देख सकते हैं:

विषयउपस्थित अभ्यर्थियों की संख्याकेंद्रों की संख्याउपस्थित प्रतिशत

हिंदी

207872

996

85%

अर्थशास्त्र

213929

849

78%

गणित

486312

1276

78%

भौतिक विज्ञान

672712

1535

77.14%

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications