Santosh Kumar | May 20, 2025 | 10:21 AM IST | 2 mins read
मई में पहले चरण की परीक्षा के दौरान छात्रों की शिकायतों के बाद यह बदलाव किया गया है। नया पैटर्न 22 मई 2025 से लागू किया जाएगा।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) अंडरग्रेजुएट (यूजी) 2025 में अकाउंटेंसी विषय के लिए परीक्षा पैटर्न को संशोधित किया है, जिसमें उम्मीदवारों को अधिक लचीलापन प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। छात्रों को अब अकाउंटेंसी पेपर में यूनिट V और वैकल्पिक यूनिट के प्रश्नों के बीच चयन करने की अनुमति होगी।
मई में पहले चरण की परीक्षा के दौरान छात्रों की शिकायतों के बाद यह बदलाव किया गया है। नया पैटर्न 22 मई 2025 से लागू किया जाएगा। सबसे बड़ा बदलाव यूनिट V (कम्प्यूटरीकृत लेखा प्रणाली) को वैकल्पिक बनाना है।
नए प्रारूप के तहत, उम्मीदवार अपनी पसंद और तैयारी के आधार पर यूनिट V से प्रश्न हल कर सकते हैं या वैकल्पिक इकाई चुन सकते हैं। पैटर्न को संशोधित करने का निर्णय एनटीए ने फीडबैक और विशेषज्ञों के परामर्श के बाद लिया।
एजेंसी ने बताया कि यह बदलाव खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो 22 मई के बाद परीक्षा देंगे। इसके अलावा एनटीए की ओर से 13 से 16 मई के बीच परीक्षा देने वाले छात्रों को अकाउंटेंसी का पेपर दोबारा देने का विकल्प भी दिया जाएगा।
ये छात्र अपने मूल परीक्षा स्कोर को बनाए रखने या पेपर के संशोधित संस्करण के लिए फिर से उपस्थित होने का विकल्प चुन सकते हैं। विकल्प की पुष्टि आधिकारिक सीयूईटी वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से की जानी चाहिए।
Also readCUET UG 2025: एनटीए ने पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को स्क्राइब डिटेल चुनने के लिए पोर्टल एक्टिव किया
अकाउंटेंसी के लिए बदलावों के साथ-साथ एनटीए ने जानकारी दी है कि सीयूईटी यूजी 2025 के लिए सभी परीक्षाएं सीबीटी मोड में होंगी। सीयूईटी को नीट और जेईई के समान बनाने के लिए सभी विषयों से वैकल्पिक प्रश्न हटा दिए गए हैं।
छात्रों को नए पैटर्न और सिलेबस को ध्यान से देखना चाहिए। जो लोग दोबारा परीक्षा दे सकते हैं, उन्हें पहले अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करना चाहिए। तैयारी के लिए मॉक टेस्ट देते रहें और सीयूईटी वेबसाइट से अपडेट लेते रहें।