CUET UG 2024 Paper Analysis: सीयूईटी यूजी शिफ्ट 1 इकोनॉमिक्स पेपर एनालिसिस, आसान से मध्यम रहा कठिनाई स्तर

सीयूईटी यूजी 2024 15 से 18 मई तक होने वाली परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा रही है। वहीं, 21 से 24 मई तक परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी।

सीयूईटी यूजी शिफ्ट 1 इकोनॉमिक्स पेपर एनालिसिस। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीयूईटी यूजी शिफ्ट 1 इकोनॉमिक्स पेपर एनालिसिस। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 16, 2024 | 04:29 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से आज यानी 16 मई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी 2024) परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में अर्थशास्त्र का पेपर आयोजित किया गया। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024 ले जाना होगा।

सीयूईटी यूजी शिफ्ट 1 इकोनॉमिक्स पेपर एनालिसिस की बात करें तो 1 इकोनॉमिक्स पेपर का कठिनाई स्तर आसान से मध्यम रहा है। कई परीक्षार्थियों की प्रारंभिक प्रतिक्रियाओं और विशेषज्ञों द्वारा किए गए विश्लेषण के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है। प्रश्न पाठ्यक्रम में उल्लिखित विभिन्न अध्यायों में समान रूप से लिए गए थे।

  • आय एवं रोजगार का निर्धारण (Determination of Income And Employment)
  • मामले का अध्ययन (Case studies)
  • भुगतान संतुलन (Balance Of Payments)
  • मनी और बैंकिंग (Money and banking)
  • संख्यात्मक समस्याएं (Numerical problems)
  • कालानुक्रमिक पहलू (Chronological aspects)

सीयूईटी यूजी 2024 15 से 18 मई तक होने वाली परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा रही है। वहीं, 21 से 24 मई तक परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले CUET 2024 परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

Also read CUET UG 2024 May 15 Shift 1 Analysis: सीयूईटी यूजी शिफ्ट 1 विश्लेषण; केमिस्ट्री मध्यम तो बायोलॉजी आसान

सीयूईटी परीक्षा 2024 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रारूप में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। सीसूईटी यूजी 2024 परीक्षा कुल 800 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications