सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के नतीजे 30 जून को जारी किए जाएंगे।
Santosh Kumar | February 27, 2024 | 08:59 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी 2024 के लिए पंजीकरण विंडो खोल दी गई है। जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी।
सीयूईटी यूजी के लिए पंजीकरण विंडो 26 मार्च को रात 11.50 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार 28 से 29 मार्च के बीच आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। सीयूईटी यूजी परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, मराठी, गुजराती, असमिया, उड़िया, मलयालम, कन्नड़ और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए शहरों की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है। साथ ही परीक्षा के नतीजे 30 जून को जारी किए जाएंगे।
सीयूईटी यूजी 2024 इस बार एनटीए द्वारा हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। इससे छात्र दूर-दराज के स्थानों की यात्रा किए बिना अपने ही कस्बे या शहर में परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे। हाइब्रिड मोड में परीक्षा आयोजित करने से सभी छात्रों को समान अवसर मिलेगा।
सीयूईटी यूजी 2024 का तीसरा संस्करण तीन पालियों में आयोजित किया जाएगा। इसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा कुल 800 अंकों की होगी जिसमें चार खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
CUET यूजी में इस बार विषय विकल्पों की संख्या 10 से घटाकर 6 कर दी गई है, क्योंकि पिछले साल के आंकड़ों से पता चला था कि अधिकतम उम्मीदवारों ने केवल 5 पेपर का विकल्प चुना था
विषयों का चयन | भारत में केंद्र | भारत के बाहर केंद्र | ||
सामान्य | (ओबीसी - एनसीएल), ईडब्ल्यूएस | एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर | ||
पहले तीन विषय | 1,000 रुपये | 900 रुपये | 800 रुपये | 4,500 रुपये |
प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए | 400रुपये | 375 रुपये | 350 रुपये | 1,800 रुपये |
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-
उम्मीदवार किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011 4075 9000 पर कॉल या cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।