Santosh Kumar | January 20, 2026 | 02:19 PM IST | 1 min read
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले लास्ट डेट 20 जनवरी थी, लेकिन उम्मीदवारों की सुविधा को देखते हुए इसे बढ़ाकर 23 जनवरी कर दिया गया है। अब उम्मीदवार 23 जनवरी को रात 11:50 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर अप्लाई कर सकते हैं और परीक्षा फीस 25 जनवरी तक जमा कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमटेक, आदि जैसे विभिन्न पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एक सिंगल-विंडो एंट्रेंस टेस्ट है।
सीयूईटी पीजी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। जो छात्र स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं या अंतिम सेमेस्टर में हैं वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क के डिटेल्स वेबसाइट पर देखें।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद, कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म और कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए। एनटीए एप्लीकेशन में गलती सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 28 से 30 तक सक्रिय करेगी।
इस दौरान, उम्मीदवार एप्लीकेशन में सीमित बदलाव कर सकेंगे, जैसे पर्सनल डिटेल्स, फोटो, सिग्नेचर या एग्जाम सिटी ऑप्शन जोड़ना। हालांकि, कुछ फील्ड, जैसे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी।
सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी और इसमें कई सब्जेक्ट शामिल होंगे। परीक्षा की तारीखें, एडमिट कार्ड और दूसरी अपडेट जल्द ही एनटीए द्वारा जारी की जाएंगी। परीक्षा मार्च में होने की संभावना है।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 464 एग्जाम सेंटर्स पर पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया गया। कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी और वैलिड फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड) के साथ एग्जाम सेंटर पर पहुंचना था।
Santosh Kumar