सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश भर के 312 शहरों और भारत के बाहर 27 शहरों में होगी।
Santosh Kumar | February 10, 2025 | 11:44 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 10 फरवरी को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट या सीयूईटी पीजी 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोलेगी। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG के जरिए अपने भरे हुए आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 से 31 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से कुल 157 विषय पेश किए जा रहे हैं। परीक्षा देश भर के 312 शहरों और भारत के बाहर 27 शहरों में होगी।
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए विस्तारित पंजीकरण विंडो 8 फरवरी को खुली थी। सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 2025 10 से 12 फरवरी (रात 11:50 बजे) तक सक्रिय रहेगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी।
उम्मीदवार सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के सक्रिय होने के बाद अपने नाम या माता के नाम या पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, पीडब्ल्यूबीडी स्थिति, विश्वविद्यालय चयन में किसी भी त्रुटि को ठीक कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के प्रश्नपत्रों का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (द्विभाषी) होगा। सीयूईटी परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी और प्रत्येक पेपर में 75 प्रश्न होंगे। सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप मार्च के पहल सप्ताह में जारी किया जाएगा।
सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप के बाद, एनटीए परीक्षा से कुछ दिन पहले सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2025 जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद, उम्मीदवार अपने सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।
यदि आपके कोई प्रश्न हैं तो आप एनटीए हेल्प डेस्क को 011-4075 9000 पर कॉल या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक पोर्टलपर विजिट कर सकते हैं।