राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी CUET UG 2025 एडमिट कार्ड से पहले exams.nta.ac.in पर सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप जारी करेगी।
Abhay Pratap Singh | April 30, 2025 | 04:27 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2025 (CUET UG 2025) के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी करेगी। परीक्षा एजेंसी एनटीए की घोषणा के बाद पंजीकृत कैंडिडेट एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर सीयूईटी यूजी 2025 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे।
CUET UG 2025 परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। CUET UG सिटी स्लिप एनटीए सीयूईटी यूजी 2025 एडमिट कार्ड से पहले जारी करेगा, जिसमें कैंडिडेट अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर की जांच कर सकेंगे।
सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले एनटीए सीयूईटी यूजी हाल टिकट 2025 डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर सक्रिय करेगा। सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड में उम्मीदवार नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, परीक्षा तिथि व समय सहित अन्य विवरण जांच सकते हैं।
इस साल CUET UG परीक्षा 37 विषयों (विषयों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है) के लिए कई पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें 13 भाषाएं और 23 डोमेन-विशिष्ट विषय शामिल हैं। प्रत्येक पेपर की अवधि 60 मिनट की होगी। CUET UG परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।
यूजीसी ने यह भी घोषणा की कि विषयों की सीयूईटी यूजी के लिए हटाए गए विषयों में प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (जीएटी) के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:
cuet ug 2025 सिटी स्लिप जल्द ही cuet.nta.nic.in 2025 पर जारी की जाएगी। सीयूईटी एडमिट कार्ड, सीयूईटी यूजी 22025 डेट शीट, एग्जाम सेंटर से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए Careers360 पर बने रहें।
परीक्षा एजेंसी एनटीए जल्द ही nta.nic.in 2025 पर cuet ug 2025 city intimation slip जारी करेगी।
सीयूईटी यूजी 2025 के अंतर्गत भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या का विवरण नीचे दिया गया है:
सीयूईटी यूजी 2025 सिटी स्लिप सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड जारी होने से पहले जारी की जाती है ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के शहर के बारे में पहले से सूचित किया जा सके। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, प्रत्येक शिफ्ट 60 मिनट की अवधि की होगी। एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप के साथ परीक्षा शेड्यूल और परीक्षा समय की घोषणा करेगी।
CUET UG परीक्षा शेड्यूल 2025 (is cuet ug datesheet 2025 released) अभी जारी नहीं किया गया है, इसे जल्द ही NTA द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
एनटीए ने अभी तक cuet ug 2025 admit card release date की घोषणा नहीं की है। उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही cuet ug city intimation slip 2025 जारी की जाएगी।
cuet ug hall ticket 2025 सीयूईटी यूजी सिटी स्लिप के बाद cuet nta nic in पर जारी किया जाएगा।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएड (CUET UG) परीक्षा 200 से अधिक केंद्रीय, राज्य, निजी, डीम्ड और सरकारी विश्वविद्यालयों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की (cuet ug exam schedule 2025) प्रवेश परीक्षा है।
आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाए और होमपेज पर उपलब्ध CUET सिटी इंटीमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें । अब लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। city intimation slip cuet ug 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, nta cuet ug 2025 परीक्षा देश भर के विभिन्न राज्य में बनाए गए कुल 285 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।
CUET UG परीक्षा (cuet exam date 2025 ug) 8 मई से 1 जून के बीच कई शिफ्टों में आयोजित की जा सकती है।
सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए cuet ug admit card एक अनिवार्य दस्तावेज है। cuet admit card 2025 के बिना अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
cuet ug intimation slip 2025 जल्द ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in 2025 पर जारी की जाएगी, जिसे कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।