सीटेट जुलाई सत्र 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | March 7, 2024 | 08:59 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज यानी 7 मार्च से सीटेट जुलाई सत्र 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। सीटेट आवेदन पत्र 2024 भरने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल निर्धारित की गई है। सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई को करेगा।
योग्य उम्मीदवार CTET जुलाई 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई माह में सीटेट का 19वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा देशभर के 130 शहरों में 20 भाषाओं के लिए आयोजित होगी।
सीबीएसई ने जारी नोटिस में बताया कि उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे। CTET परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। CTET 2024 का आयोजन दो पेपरों के लिए किया जाएगा। पेपर-1 कक्षा 1 से 5 और पेपर-2 कक्षा 6 से 8 के स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए है।
Also readCUET PG 2024 Admit Card: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड आज होगा जारी, इन आसान स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं:
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए पेपर-1 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, पेपर-2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढाई घंटे अवधि के लिए आयोजत होगा। सीटेट स्कोर की वैधता जीवन भर के लिए होती है।