CTET July 2024: बिहार में सीटेट परीक्षा में पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी, 2 महिलाओं समेत 12 गिरफ्तार

Press Trust of India | July 8, 2024 | 10:35 AM IST | 2 mins read

सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार लोग किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।

सीटीईटी परीक्षा 2024 का 19वां संस्करण 7 जुलाई को आयोजित किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीटीईटी परीक्षा 2024 का 19वां संस्करण 7 जुलाई को आयोजित किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस ने दरभंगा जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट जुलाई) 2024 में कथित तौर पर दूसरे उम्मीदवारों की जगह परीक्षा देने के आरोप में दो महिलाओं समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने रविवार (7 जुलाई) को मीडिया को इसकी जानकारी दी।

दरभंगा पुलिस ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "लहेरियासराय पुलिस स्टेशन के अंतर्गत विभिन्न केंद्रों से 9 गिरफ्तारियां की गईं, जबकि सदर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक केंद्र से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया और बहादुरपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक केंद्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।"

पुलिस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैन से फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। निरीक्षकों और व्यवस्थापकों की शिकायत पर कार्रवाई की गई। फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ जारी है।

इसके अलावा दरभंगा पुलिस असली अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार लोग किसी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं।

Also readCBSE ने साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने में असमर्थता की अफवाहों को बताया निराधार

बता दें कि कल 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी परीक्षा 2024 के 19वें संस्करण का आयोजन किया गया था। सीटेट जुलाई 2024 परीक्षा पेन और पेपर टेस्ट के रूप में ऑफ़लाइन आयोजित की गई थी। CTET पेपर 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 के लिए होगी जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए थी।

प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। सीटेट पेपर 2 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया जबकि पेपर 1 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चली। सीटेट 2024 परीक्षा 136 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई। सीटेट एक राष्ट्रीय स्तर की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications