Abhay Pratap Singh | October 31, 2025 | 07:20 AM IST | 1 min read
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 एप्लीकेशन में उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसे विवरण में परिवर्तन की अनुमति नहीं है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 (JOINT CSIR UGC NET December 2025) परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो कल बंद कर दी जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर 1 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में आवश्यक बदलाव कर सकते हैं।
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन में अभ्यर्थी अपना नाम, माता-पिता का नाम, फोटो-इमेज अपलोड, हस्ताक्षर-इमेज अपलोड, स्नातक विवरण, स्नातकोत्तर विवरण, जन्म तिथि, जेंडर, श्रेणी, उप-श्रेणी/ पीडब्ल्यूडी जैसे फील्ड करेक्शन कर सकते हैं। हालांकि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पते (स्थाई और वर्तमान) में सुधार की अनुमति नहीं है।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “अभ्यर्थियों को पंजीकरण अवधि के दौरान पहले भरे गए अपने स्थायी और वर्तमान पते (सभी 4 वरीयताएं) के आधार पर परीक्षा शहर बदलने की अनुमति होगी। विषय को संपादित करने का विकल्प सुधार के दौरान उपलब्ध रहेगा। समय-सीमा के बाद आवेदन में सुधार की अनुमति नहीं होगी।”
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि, अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) संबंधित उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भुगतान किया जाएगा। आवेदन में केवल एक बार सुधार की अनुमति होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सीएसआईआर नेट की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 18 दिसंबर को सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर की अवधि 180 मिनट होगी। एनटीए परीक्षा से कुछ दिन पहले शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्र जारी करेगा।
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 में सुधार के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: