Abhay Pratap Singh | February 4, 2024 | 12:21 PM IST | 1 min read
परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को किया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश के 176 शहरों में 356 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने संयुक्त केंद्रीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट) दिसंबर 2023 के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन मोड में 5 विषयों में करायी गई थी।। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा देश भर के 176 शहरों के 356 केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2,19,146 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि एग्जाम में सिर्फ 1,75,355 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए।
अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर अपना यूजीसी नेट स्कोरकार्ड 2023 डाउनलोड कर सकते हैं:
आपको बता दें कि एनटीए ने पहले ही संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2023 की उत्तर कुंजी जारी कर दी। 6 से 8 जनवरी 2024 के बीच छात्रों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों के बाद अंतिम उत्तर कुंजी और परिणाम जारी किए गए हैं।