CSIR UGC NET City Slip 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट सिटी स्लिप csirnet.ntaonline.in पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

सीएसआईआर यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

सीएसआईआर नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सीएसआईआर नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | July 16, 2024 | 10:33 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 16 जुलाई को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.ntaonline.in पर जाकर सीएसआईआर नेट 2024 शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (CSIR UGC NET) 2024 के लिए सिटी स्लिप डाउनलोड करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। CSIR NET सिटी स्लिप 2024 में उम्मीदवार का नाम, आवंटित परीक्षा और परीक्षा शहर सहित अन्य विवरण शामिल हैं।

Background wave

CSIR NET 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई को प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कराई जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर CSIR NET 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा।

Also readCSIR NET, UGC NET Exam Date: सीएसआईआर, यूजीसी नेट, एनसीईटी परीक्षा तिथि घोषित, जानें शेड्यूल

सीएसआईआर नेट 2024 परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। पेपर में गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीवन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर एवं ग्रह विज्ञान और रासायनिक विज्ञान से कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

नोटिस में कहा गया कि CSIR NET 2024 सिटी स्लिप एडमिट कार्ड से अलग है। सीएसआईआर नेट हाल टिकट 2024 जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। CSIR NET 2024 एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का पता, तिथि, समय और परीक्षा निर्देश जैसी जानकारी दी जाएगी।

CSIR NET City Slip 2024: डाउनलोड कैसे करें?

उम्मीदवार सीएसआईआर नेट 2024 सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर CSIR NET 2024 सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, CSIR NET सिटी स्लिप 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • आगे के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications