CSEET Registrations 2025: सीएसईईटी जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण की आखिरी तिथि नजदीक; परीक्षा तिथि और पैटर्न जानें

ICSI CSEET परीक्षा 2025 रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी देश में किसी भी स्थान से ऑनलाइन निरीक्षकों की देखरेख में परीक्षा दे सकेंगे।

जनवरी सत्र के लिए सीएसईईटी परीक्षा 11 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जनवरी सत्र के लिए सीएसईईटी परीक्षा 11 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 8, 2024 | 03:45 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) जनवरी 2025 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही समाप्त कर दी जाएगी। आवेदक ICSI CSEET जनवरी 2025 परीक्षाओं के लिए icsi.edu या smash.icsi.edu पर जाकर 15 दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

कक्षा 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण या कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र सीएसईईटी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आईसीएसआई सीएसईईटी जनवरी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। यूजीसी कंपनी सचिव योग्यता को स्नातकोत्तर डिग्री के समकक्ष मानता है।

जनवरी सत्र के लिए सीएसईईटी परीक्षा 11 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। सीएसईईटी पेपर में गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी, जिससे अभ्यर्थी देश में किसी भी स्थान से ऑनलाइन निरीक्षकों की देखरेख में परीक्षा दे सकेंगे।

Also readPMeVIDYA: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए लॉन्च किया पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल

ICAI या ICMAI से अंतिम स्तर की योग्यता प्राप्त उम्मीदवार/ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक/ मान्यता प्राप्त संस्थानों से स्नातकोत्तर अभ्यर्थी सीएसईईटी परीक्षा दिए बिना सीधे सीएस कार्यकारी कार्यक्रम में नामांकन ले सकते हैं। सीएसईईटी का आयोजन वर्ष में चार बार (जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर) किया जाता है।

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, सीएसईईटी पेपर में चार विषयों बिजनेस कम्यूनिकेशन, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग, इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एनवायरमेंट और करंट अफेयर्स एंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड को शामिल किया जाएगा। उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% और कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे।

ICSI CSEET January 2025: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करें।
  • होमपेज पर ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं और CSEET 2025 पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • अगली विंडो पर, “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें और CSEET जनवरी 2025 आवेदन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म सबमिट करें, CSEET 2025 आवेदन शुल्क जमा करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications