CG Vyapam Calendar 2024: सीजी व्यापम भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर vyapam.cgstate.gov.in पर जारी, देखें तिथियां

Saurabh Pandey | July 9, 2024 | 06:05 PM IST | 1 min read

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जुलाई से अक्टूबर के बीच होने वाली परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।

सीजी व्यापम परीक्षाओं का कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी व्यापम परीक्षाओं का कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड किया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CPEB) यानी व्यापम ने जुलाई से अक्टूबर 2024 के बीच होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजी व्यापम ने असिस्टेंट ग्रेड 3, लैबरोटरी टेक्नीशियन, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट और अन्य भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर अपनी वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।

सीजी व्यापम की तरफ से जारी नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, असिस्टेंट ग्रेड-3, HAG 23 भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा, जबकि FDLT 24 के अंतर्गत असिस्टेंट ग्रेड 3 परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर और लैब टेक्नीशियन पद के लिए परीक्षा 29 सितंबर को होगी।

CG Vyapam Exam Calendar 2024: परीक्षा शेड्यूल देखें

पद का नामविभागपरीक्षा की तारीखपरीक्षा का समय
सहायक ग्रेड 3 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय 28 जुलाई 2024 सुबह
लैब असिस्टेंट राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला 25 अगस्त 2024 सुबह
लैब टेक्नीशियन राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला 25 अगस्त 2024 शाम
छात्रावास अधीक्षक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास 15 सितंबर 2024 सुबह
लैब टेक्नीशियन उच्च शिक्षा संचालनालय 29 सितंबर 2024 सुबह
मत्स्य निरीक्षक संचालनालय मछली पालन विभाग 29 सितंबर 2024 शाम


Also read CGHG Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ में होमगार्ड के 2215 पदों पर निकली भर्ती, 10 जुलाई से आवेदन शुरू

CG Vyapam Exam Calendar 2024: परीक्षा कैलेंडर चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी भर्ती परीक्षाओं का विवरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परीक्षा कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • इसके बाद परीक्षा कैलेंडर चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications