आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती के लिए संशोधित रिक्तियां 2025 जारी कर दी हैं। उम्मीदवार संशोधित अधिसूचना के तहत 15,701 क्लर्क रिक्तियों का राज्यवार विवरण देख सकते हैं। सभी राज्यों में, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 2781 रिक्तियां हैं।
अभ्यर्थी जो स्क्राइब की सेवाओं के लिए पात्र हैं और उसका उपयोग करना चाहते हैं, उन्हें कॉल लेटर के साथ एक घोषणा फॉर्म (स्क्राइब घोषणा फॉर्म) जमा करना होगा। र्निदेश एवं स्क्राइब घोषणा पत्र बैंक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।