कॉमेडके यूजीईटी 2025 प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों को समय-सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | May 28, 2025 | 10:02 AM IST
नई दिल्ली: कंसोटियम ऑफ मेडिकल, इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) की ओर से आज यानी 28 मई को कॉमेडके यूजीईटी 2025 प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाकर कॉमेडके यूजीईटी आंसर की 2025 की जांच सकते हैं।
कॉमेडके यूजीईटी उत्तर कुंजी 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन नंबर और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। कॉमेडके प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। COMEDK 2025 उत्तर कुंजी के खिलाफ चुनौती दर्ज कराने की अंतिम तिथि 30 मई, 2025 है।
प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद कॉमेडके यूजीईटी 2025 फाइनल आंसर की 4 जून को और कॉमेडके यूजीईटी 2025 रिजल्ट 7 जून को घोषित किया जाएगा। COMEDK परीक्षा 10 मई, 2025 को आयोजित की गई थी। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सीमा क्षेत्रों से सटे केंद्रों की परीक्षा 25 मई को आयोजित की गई थी।
कॉमेडके उत्तर कुंजी 2025 की सहायता से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। COMEDK उत्तर कुंजी में परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। COMEDK UGET परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
नीचे दिए गए चरणों की सहायता से कॉमेडके यूजीईटी 2025 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:
कॉमेडके यूजीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। कॉमेडके यूजीईटी परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराई जाती है।